बोकारो: एसपी कुलदीप द्विवेदी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में जिले के एएसपी से लेकर थानेदार स्तर तक के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. एसपी ने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. सेक्टर चार थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी पर अंकुश लगाने को कहा. चोरी, डकैती, छिनतई मामले के पुराने अभियुक्तों की सूचना एकत्र करने को कहा.
जेल से बाहर हों तो उन पर निगरानी रखें. जेल से निकलने के बाद भी अगर उनकी कार्य शैली नहीं बदलती है तो फिर से जेल भेजा जाये. आम लोगों के हित से जुड़ी कागजी जांच प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को सुरक्षा नियमों का पालन कर गश्ती करने की बात कही. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों मे सूचना तंत्र मजबूत कर उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने की जरूरत है. शहरी क्षेत्रों में रात के समय गश्त व चौकसी बढ़ाने की जरूरत है.
न्यायालय द्वारा भेजे गये वारंट व कुर्की जब्ती के मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का भी फरमान दिया. शहरी क्षेत्र में अवैध शराब संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, महिला अपराध से जुड़े मामलों मे त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी, समय पर कोर्ट मे चाजर्शीट जमा करने का निर्देश भी उन्होंने दिया.