चास के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बालिका की बरामदगी का आश्वासन देकर लोगों को समझाया. थाना का घेराव चास-बोकारो विकास समिति के नेता मनोज राय के नेतृत्व में किया गया.
Advertisement
चास : तीन नाबालिग बालिका का अपहरण
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के बमनिया गली व महिला कॉलेज से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. तीनों घटनाओं की प्राथमिकी स्थानीय चास थाना में दर्ज की गयी है. स्थानीय लोगों ने नाबालिग बालिका के सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की शाम […]
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के बमनिया गली व महिला कॉलेज से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. तीनों घटनाओं की प्राथमिकी स्थानीय चास थाना में दर्ज की गयी है. स्थानीय लोगों ने नाबालिग बालिका के सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की शाम चास थाना का घेराव किया.
घर से गायब हो गयी नाबालिग : चास के बमनिया गली निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नियत से कर लिया गया है. मामले में राजेश बाउरी (19 वर्ष) को अभियुक्त बनाया गया है. घटना की प्राथमिकी बालिका के पिता ने दर्ज करायी है. बताया : 23 फरवरी 2015 को जब बालिका की माता दूध लाने गयी थी. इसी दौरान बालिका रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी. माता के लौटने पर काफी देर तक बालिका का कुछ पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान पता चला कि शादी की नियत से बालिका अपहरण बमनिया गली निवासी युवक राजेश बाउरी ने कर लिया है.
कॉलेज के बाद नहीं लौटी दो बालिका : दो अन्य नाबालिग बालिका का अपहरण चास महिला कॉलेज से कर लिया गया है. अपहृत दोनों बालिका चास के मेन रोड पुराना बाजार की रहने वाली है. मामले में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी युवक मंटू मंडल, गोपाल मंडल व मुकेश मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. उक्त दोनों बालिका गत 27 फरवरी से कॉलेज जाने के बाद अपने घर नहीं लौटी. परिजनों ने जब खोजबीन की, तो पता चला कि अभियुक्तों ने शादी की नियत से बालिका का अपहरण कर लिया है. चास पुलिस मामला दर्ज कर तीनों बालिका के खोजबीन का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement