Advertisement
होली मनाते छह गिरफ्तार
बोकारो: चास जेल के भीतर बुधवार की शाम होली मनाते हुए छह बाहरी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी चास एसडीएम श्याम नारायण राम व एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने की थी. इस दौरान पिंड्राजोरा व चास पुलिस भी मौजूद थी. गिरफ्तार युवकों में सेक्टर छह निवासी […]
बोकारो: चास जेल के भीतर बुधवार की शाम होली मनाते हुए छह बाहरी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी चास एसडीएम श्याम नारायण राम व एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने की थी. इस दौरान पिंड्राजोरा व चास पुलिस भी मौजूद थी. गिरफ्तार युवकों में सेक्टर छह निवासी योगेश कुमार, सेक्टर छह बी, शिवपुरी कॉलोनी निवासी रविशंकर उर्फ अनीश, मिंटू सिंह, चास के कैलाश नगर निवासी पिंकू कुमार, सेक्टर छह बी निवासी सुरेंद्र कुमार सिन्हा व राजेश कुमार सिंह शामिल हैं. गिरफ्तार सभी युवकों को पिंड्राजोरा थाना के हवाले कर दिया गया है.
नशे में धुत थे होली मनाने गये युवक
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी युवक अनाधिकृत तरीके से जेल प्रशासन से मिलीभगत कर जेल के अंदर दाखिल हुए थे. चास जेल के विचाराधीन कैदी विनोद खोपड़ी के साथ सभी होली खेलने गये थे. शराब की भी व्यवस्था थी. सभी युवक शराब के नशे में धुत थे. चास जेल में बाहरी युवकों के प्रवेश की सूचना किसी ने एसडीओ को मोबाइल फोन पर दी थी. सूचना मिलते ही एसडीओ ने चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो, चास व पिंड्राजोरा थाना पुलिस के साथ शाम साढ़े पांच बजे छापेमारी की.
पांच मिनट बाद खुला जेल का फाटक
जेल गेट पर पहुंचने के बाद अधिकारियों को गेट खुलने के इंतजार में लगभग पांच मिनट तक इंतजार करना पड़ा. अधिकारी जब जेल में दाखिल हुए तो सभी छह युवक नशे की हालत में जेल के अंदर मिले. हालांकि युवकों के पास से शराब की बोतल या अन्य कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है. सबने पुलिस के समक्ष विचाराधीन कैदी विनोद खोपड़ी के साथ होली मनाने की बात स्वीकार ली है. अधिकारियों ने कहा कि जेल के भीतर बाहरी युवकों का प्रवेश सुरक्षा में घोर लापरवाही है. चास जेल में प्रवेश के लिए तीन गेट को पार करना होता है. सभी गेट पर पुलिस कर्मी तैनाती होते हैं. पूरी जांच पड़ताल के बाद ही जेल गेट तक जाने की इजाजत मिलती है.
दोपहर 12 बजे के बाद प्रवेश निषेध
कैदियों से मुलाकात का समय समाप्त होने के बाद (दोपहर 12 बजे के बाद) जेल के सबसे बाहरी गेट पर भी किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है. इसके बाद भी तीनों गेट पार कर सभी युवक जेल के भीतर दाखिल हो गये. जेल गेट पर कक्षपाल राजेश राम व भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल जगेश्वर गोप की ड्यूटी थी. ड्यूटी के दौरान कक्षपाल ने जेल का गेट किसके आदेश या किस स्थिति में खोला या सभी युवक किस तरह से जेल में दाखिल हुए, इसकी जांच चल रही है. अंतिम खबर मिलने तक गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पिंड्राजोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement