बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों से अवगत होने के क्रम में सदस्यों ने बोकारो स्टील कल्याण विद्यालय, सर्व स्वास्थ्य कें द्र व स्वावलंबन केंद्र का दौरा किया. दल ने इस दौरान सीएसआर के तहत बीएसएल की विभिन्न योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
Advertisement
सीएसआर गतिविधियों से अवगत हुई पीएम ट्रॉफी टीम
बोकारो: प्रधानमंत्री ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के चयन के लिए बोकारो आये निर्णायक दल का दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ. दौरे के दूसरे दिन दल के सदस्यों ने बोकारो निवास में बीएसएल के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्पर्धाओं के विजेताओं से मिल कर उनकी उपलब्धियों पर जानकारी प्राप्त की. बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों से अवगत […]
बोकारो: प्रधानमंत्री ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के चयन के लिए बोकारो आये निर्णायक दल का दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ. दौरे के दूसरे दिन दल के सदस्यों ने बोकारो निवास में बीएसएल के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्पर्धाओं के विजेताओं से मिल कर उनकी उपलब्धियों पर जानकारी प्राप्त की.
वरीय अधिकारियों के साथ बैठक : सदस्यों ने आशालता विकास केंद्र का दौरा भी किया. यहां अध्ययनरत बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. बोकारो से विदा होने से पूर्व सदस्यों ने बोकारो निवास में बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र सहित अधिशासी निदेशकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement