23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार किये जायें दोनों प्रखंड प्रमुख : संघ

बोकारो: चंदनकियारी में बीडीओ जयप्रकाश करमाली के साथ हुई हाथापाई के बाद झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. बोकारो के सभी झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने आपात बैठक की और एक मत से पेटरवार और चंदनकियारी प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार करने की मांग की. बोकारो परिसदन में […]

बोकारो: चंदनकियारी में बीडीओ जयप्रकाश करमाली के साथ हुई हाथापाई के बाद झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. बोकारो के सभी झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने आपात बैठक की और एक मत से पेटरवार और चंदनकियारी प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार करने की मांग की. बोकारो परिसदन में डीडीसी श्री राम तिवारी की अध्यक्षता में हुई.

इसमें सभी अधिकारियों ने अपनी बात रखी. मीडिया से बात करते हुए चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में दोनों प्रखंड प्रमुखों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों को काम करना मुश्किल हो जायेगा. डीडीसी श्री राम तिवारी ने बताया कि इन दोनों मुद्दे को पत्रचार के जरिये अपनी सेंट्रल कमेटी तक पहुंचायेंगे. डीसी और एसपी को गिरफ्तारी के लिए लिखित आवेदन दिया जायेगा. बैठक में कई प्रखंडके बीडीओ ने कहा कि उनके प्रखंड में ऐसे हालात बन रहे हैं कि आने वाले दिनों में उनके साथ भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.

नहीं हुई है मनोज गुप्ता की गिरफ्तारी : पेटरवार के प्रखंड प्रमुख मनोज गुप्ता के खिलाफ पेटरवार थाना में मामला दर्ज है. गत महीने मनोज गुप्ता ने अपने पंचायत समिति सदस्य सहयोगियों के साथ पूरे प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी. इसके बाद ब्लॉक अधिकारियों और कर्मियों ने मिलकर थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मनोज गुप्ता पेटरवार में हर दिन नजर आ रहे हैं, पर पुलिस के लिए वह फरार हैं. अधिकारियों ने बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि वो पुलिस पर दोनों प्रमुख मनोज गुप्ता और पद्मा देवी को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनायेंगे. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी श्री राम तिवारी, एसी अशोक खेतान, डीआरडीए निदेशक पूनम झा, चास एसडीएम डॉ संजय सिंह, बेरमो एसडीएम अनिता सहाय, डीटीओ बिजय कुमार गुप्ता, एलआरडीसी संदीप कुमार, डीडब्ल्यूओ शशिभूषण मेहरा समेत सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें