बोकारो: कुछ समझ में नहीं आता कि क्या होना चाहिए. मुङो नहीं पता कि कौन मूल निवासी होगा या नहीं. यह कहना है झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग और कल्याण विभाग के मंत्री साइमन मरांडी का.
वह बोकारो दौरे पर आये थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : डोमिसाइल मुद्दे पर सभी पार्टी को मिलकर सोचना चाहिए कि क्या करना हैं. इसे कोई एक पार्टी नहीं सुलझा सकती. जब पत्रकारों ने उन्हें सीएम के बयान के बारे बताया तो उन्होंने कहा कि सीएम की ऊंचाई पर मैं नहीं हूं. वो क्या सोचते हैं कैसे सोचते हैं मुङो नहीं पता. उन्होंने सीएम के बयान पर किसी तरह के कमेंट करने से मना कर दिया.
झारखंड बना, पर आदिवासियों को भला नहीं हुआ : श्री मरांडी से कहा कि झारखंड आदिवासियों के लिए अलग हुआ था, पर आदिवासियों की स्थिति अभी तक वैसे ही है. जैसे पहले थी. कहा : हमारे और आदिवासियों के बीच काफी अंतर है. जरूरत है कि उन्हें भी हम अपने जैसे बना सके. कहा : जब-तक हर आदिवासी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, झारखंड बनाने का कोई फायदा नहीं है. मौके पर मंटु यादव, राधानाथ सोरेन, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.