बोकारो: बोकारो बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में सोमवार को इएसआइसी के प्रावधानों व सुविधाओं पर जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम हुआ. इएसआइसी, क्षेत्रीय कार्यालय रांची के उप निदेशक (हित-लाभ एवं प्रशासन) निशांत कुमार, सहायक निदेशक (इंश्योरेंस) उमेश प्रसाद, मेडिकल रेफरी (सीनियर स्टेट मेडिकल कमिश्नर, रांची कार्यालय) डॉ केसी टोपनो, उप महाप्रबंधक प्रभारी(कार्मिक-संकार्य) एमके बुंदेला, बीएसएल के कार्मिक विभाग के वरीय अधिकारी व इएसआइसी, बोकारो कार्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में बीएसएल के इंजीनियर इंचाजर्, संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिक व ठेकेदार, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, बीपीएससीएल के कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि व ठेका श्रमिक व एसआरयू के कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि ने भाग लिया. कार्यक्रम के आरंभ में कनीय प्रबंधक (कार्मिक) एस उपाध्याय ने सभी का स्वागत किया. इसके पश्चात उमेश कुमार ने इएसआइसी कम्प्लायंस पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया. डॉ टोपनो ने इएसआइसी एक्ट 1948 के तहत मिलने वाली चिकित्सा लाभ के विषय में जानकारी दी.
श्री निशांत कुमार ने भी इएसआइसी एक्ट के तहत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं पर प्रकाश डाला. इसके बाद श्री बुंदेला ने वर्तमान स्थिति तथा इएसआइसी से अपेक्षाओं विषय पर अपने विचार रख़े कार्यक्रम के परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने इएसआइसी के प्रावधानों से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका उत्तर इएसआइसी के प्रतिनिधियों ने दिया. कार्यक्रम के अंत में एसएसओ, इएसआइसी, बोकारो एनके मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.