बारिश के कारण गयी हुई ठंड लौट आयी. बारिश बंद होने के बाद भी आसमान में बादल छाये हुए थे. ठंडी हवा चल रही थी. इससे ठंड का एहसास हो रहा था. शाम में लोग स्वेटर-मफलर के साथ घर से बाहर निकले. चौक -चौराहे पर मौसम के यू टर्न की चर्चा हो रही थी.
Advertisement
बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बोकारो: सोमवार को बोकारो में बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. दोपहर के बाद तेज हवा चलने लगी. फिर, बारिश होने लगी. बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा. आलम यह था कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. बारिश के बाद शहरवासियों, खासकर […]
बोकारो: सोमवार को बोकारो में बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. दोपहर के बाद तेज हवा चलने लगी. फिर, बारिश होने लगी. बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा. आलम यह था कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. बारिश के बाद शहरवासियों, खासकर परीक्षार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण बोकारो में सोमवार को फागुन में सावन जैसा मौसम बन गया.
घर-घर में बुखार-खांसी का कहर : मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण पहले से ही घर-घर में बुखार, जुकाम, खांसी का कहर बना हुआ है. वहीं, इस बेमौसम बारिश के थमने के बाद वायरल फीवर, वायरल संक्र मण के साथ ही खांसी, सर्दी, जुकाम, चिकनपॉक्स का भी कहर टूट सकता है. इसलिए बदलते समय में सावधानी बरतने की जरूरत है.
चिकित्सक की सलाह : सदर अस्पताल के फिजीशियन डॉ संजय कुमार ने बताया : मौसम में बार-बार आ रहा उतार-चढ़ाव सेहत के लिए खतरे की घंटी है. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. बारिश के बाद मौसम कुछ दिनों तक नम बना रहेगा. इससे लोग संक्र मण के शिकार हो सकते हैं. कटे, सड़े फल, ठेलों पर चाट आदि खाने से परहेज करें, ताजा खाना ही खायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement