24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ट्रॉफी निर्णायक मंडल की टीम पहुंची बोकारो

बोकारो: वर्ष 2013-14 के लिये सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के चयन के लिए गठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी निर्णायक मंडल की टीम रविवार को बोकारो पहुंची. टीम के सदस्यों के बोकारो आगमन पर बीएसएल के सीईओ अनुतोष मैत्र व अन्य वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया़. टीम में शामिल सदस्य निर्णायक मंडल में जेएन चौबे, डॉ बीएन सिंह, […]

बोकारो: वर्ष 2013-14 के लिये सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के चयन के लिए गठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी निर्णायक मंडल की टीम रविवार को बोकारो पहुंची. टीम के सदस्यों के बोकारो आगमन पर बीएसएल के सीईओ अनुतोष मैत्र व अन्य वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया़.
टीम में शामिल सदस्य
निर्णायक मंडल में जेएन चौबे, डॉ बीएन सिंह, केएपी सिंह, टी मुखर्जी, प्रोफेसर पीके सेन, डॉ सनक मिश्र, जेके टंडन, केके मेहरोत्र व प्रोफेसर एनके चड्डा शामिल हैं़ इनके साथ ओपी लाल, ओपी वर्मा व केके पाहुजा भी बोकारो पहुंचे.
आज बीएसएल के प्रोडक्शन से होंगे अवगत : दो मार्च को पूर्वाह्न् बोकारो निवास में टीम के सदस्यों के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण द्वारा बीएसएल के उत्पादन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी़ उसके बाद टीम के सदस्य संयंत्र का दौरा करेंगे और बीएसएल अधिकारियों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठक करेंगे.
कल सीएसआर गतिविधियों का लेंगे जायजा : तीन मार्च को अपराह्न् बोकारो से विदा होने से पूर्व टीम के सदस्य बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों का भी जायजा लेंगे और बीएसएल के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न पुरस्कार विजेताओं से भेंट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें