बोकारो : नगर के सेक्टर आठ ए, हॉस्टल के पीछे गाढाबासा बस्ती स्थित झोंपड़ी में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला. शव काफी हद तक जला था. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया स्थित भोगटांड़ गांव निवासी सूरज कालिंदी के रूप में की गयी है.
जिस आवास में सूरज का शव मिला, वह उसका ससुराल है. आश्चर्यजनक बात यह है कि सूरज की मौत कैसे हुई और वह कैसे आग की चपेट में आया, इसकी जानकारी उसकी पत्नी सरस्वती देवी, ससुर अकलू डोम व साढू तक को नहीं है. घटना की सूचना पाकर हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल व शव का मुआयना किया, लेकिन जलने के कारणों का पता नहीं चल पाया.
जिस कमरे में सूरज का शव मिला, वहां जलने का कोई निशान नहीं मिला है. थानेदार ने मृतक के ससुराल के सभी सदस्यों से बारी–बारी पूछताछ की, लेकिन घटना के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी. सूरज शनिवार की शाम चार बजे पुरूलिया स्थित अपने आवास से ससुराल के लिए चला था.
शाम छह बजे वह ससुराल पहुंचा. पत्नी से मिलने के बाद वह शराब पीने चला गया. इसके बाद कब वह कमरे में आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ससुराल के लोगों का कहना है कि जब सुबह उठे तो सूरज का शव जला हुआ कमरे में मिला. सूरज की मौत की सूचना पाकर उसके पिता राजेंद्र कालिंदी व भाई मंडल कालिंदी भी गाढाबासा पहुंचे.
पिता व भाई ने ससुराल वालों पर सूरज को जला कर मार डालने का आरोप लगाया है. सूरज पुरूलिया में ठेला चलाने का काम करता था. उसकी पत्नी मायके में रहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.