25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध में राष्ट्रीय स्तर पर दिखी प्रतिभा

बोकारो: अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास-नयी दिल्ली की ओर से आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें स्कूल के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. निबंध प्रतियोगिता का विषय था ‘विद्यार्थी जीवन में अणुव्रत की उपयोगिता’. हिंदी व अंगरेजी भाषा में […]

बोकारो: अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास-नयी दिल्ली की ओर से आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें स्कूल के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. निबंध प्रतियोगिता का विषय था ‘विद्यार्थी जीवन में अणुव्रत की उपयोगिता’. हिंदी व अंगरेजी भाषा में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंगरेजी माध्यम में क्लास 9वीं से 12वीं तक वरिष्ठ वर्ग में प्रगति कुमारी-क्लास 11 को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व नेहा सिन्हा-क्लास 12 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

हिंदी माध्यम में ज्योति कुमारी-क्लास 9वीं को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय व रोशनी कुमारी-क्लास 11वीं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया है.

प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने छात्रओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. कहा : छात्रओं ने स्कूल के साथ-साथ बोकारो को भी गौरवान्वित किया है. मौके पर स्कूल की पाली प्रभारी निशा झा, काबेरी हलधर व प्रतियोगिता प्रभारी लव कुमार, कृतिका वर्मा व सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें