हिंदी माध्यम में ज्योति कुमारी-क्लास 9वीं को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय व रोशनी कुमारी-क्लास 11वीं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया है.
प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने छात्रओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. कहा : छात्रओं ने स्कूल के साथ-साथ बोकारो को भी गौरवान्वित किया है. मौके पर स्कूल की पाली प्रभारी निशा झा, काबेरी हलधर व प्रतियोगिता प्रभारी लव कुमार, कृतिका वर्मा व सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.