इस पर कैदी हंगामा करने लगे. देर का हवाला देते हुए खाना की मांग करने लगे. कैदियों द्वारा जब अधिक हो हल्ला किया जाने लगा, तो मौजूद पुलिस अधिकारी ने सीसीआर को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की. स्थिति भांपते ही सीसीआर से पुलिस बल कैंप दो कोट परिसर के समीप पहुंची.
इसके बाद मामला शांत हुआ. कैदियों को दो बार में चास जेल भेजा गया. गौरतलब है कि पेशी के लिए आने वाले कैदियों को कैंप दो स्थित हाजत में रखा जाता है. यहां कैदी के रिश्तेदार खाना-नाश्ता भी कैदियों को दिया करते थे. कुछ माह पूर्व कुछ कैदियों को खाने के साथ कुछ सामान उनके रिश्तेदारों ने भेजा था. जिससे कैदी हाजत में सेंधमारी कर भाग गये थे. एहतियात के तौर पर अब कैदियों को यहां उनके रिश्तेदार खाना या नाश्ता नहीं दे सकते हैं. ऐसी व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को कैदी खाने को लेकर भी हो हल्ला मचा रहे थे.