बोकारो: एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक सिटी पार्क मैदान में रविवार को हुई. इसमें काम करने, लेकिन प्रतिवेदन नहीं सौंपने का निर्णय लिया गया.
कहा गया कि पेटरवार में आज भी एमपीडब्लू से नाइट ड्यूटी ली जाती है. समस्याओं के समाधान के लिए हमें दूसरों पर निर्भर रहना होता है. हमें एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. वेतन में विसंगति है. अब तक हमारा स्थायीकरण नहीं हुआ है.
ये थे मौजूद : मनीष कुमार, जय प्रकाश नायक, शैलेश कुमार, अनिल कुमार गोराई, कृष्ण देव महतो, अविनाश रंजन, सुनील कुमार, शंकर गोप, अभाष कुमार बाउरी, प्रवीर कुमार मल्लिक, डी दास, नवीन कुमार नायक, अरुण कुजूर, राज कुमार सहित दर्जन भर एमपीडब्लू मौजूद थे.