सिपेट-भुवनेश्वर में 80 युवाओं का प्रशिक्षण बीएसएल प्रबंधन करायेगा. विस्थापित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रबंधन की ओर से ‘मोबाइल मेडिकल वैन’ की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल, बोकारो से सटे ग्रामीण क्षेत्रों व विस्थापित गांवों में बीएसएल की ओर से समय-समय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता है. विस्थापित गांवों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए बीएसएल प्रबंधन की ओर से नया चापाकल लगाया जायेगा. साथ हीं पुराने चापाकल की मरम्मत करायी जायेगी.
इसके अलावा सड़क, पुल-पुलिया आदि की भी मरम्मत की जायेगी. बीएसएल के ठेका के लिए स्थानीय युवाओं की सहकारी समिति बनेगी. बीएसएल के ठेका मजदूरों को बैंक के माध्यम से न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. प्रबंधन इस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में जुटा है. स्थानीय युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रबंधन कई तरह का कार्यक्रम चला रहा है.