चास. झारखंड सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी का शनिवार को चास में स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की. साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. भाजपा व युवा मोरचा की ओर से चास गरगा चेक पोस्ट में जोरदार ढंग से स्वागत किया गया.
मौके पर नगर अध्यक्ष अशोक जगनानी, सुबोध कुमार, पन्नालाल कांदू, गौरी शंकर सिंह, बुद्धेश्वर घोषाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं युवा एकता मंच अध्यक्ष अमर स्वर्णकार के नेतृत्व में चास मेन रोड में मछली पट्टी में मंत्री अमर बाउरी का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री के स्वागत में खड़ी बड़ी बहन को देखते हुए मंत्री अमर बाउरी रोने लगे. मंत्री को रोते देख बहन की भी आंखें भर आयी.
दोनों गले मिल कर रोने लगे. मौजूद लोगों की आंखें भी भर आयी. झारखंड युवा शक्ति अध्यक्ष भोलू पासवान के नेतृत्व में राज्य सरकार के मंत्री श्री बाउरी का स्वागत किया. भाजपा नेता संजय त्यागी के नेतृत्व में चास बाइपास रोड में स्वागत किया गया. भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा चास नगर की ओर से सभी स्वागत किया गया. मौके पर अजीत बाउरी, मनोज बाउरी आदि मौजूद थे.