इस कारण वहां फ्लाइ ओवर का निर्माण करना पड़ेगा. बोकारो डीसी ने एनएच को प्रस्ताव भेजने को कहा. कहा : ऐसे स्थान को चिह्न्ति किया जायेगा, जहां फ्लाई ओवर के निर्माण की जरूरत है. वहीं भूमि उपलब्धता के मामले में बताया गया कि बनने वाले एनएच 23 में 25 गांव आ रहे हैं. इसमें से 20 गांव के रैयतों का थ्रीडी प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब रैयतों के सत्यापन का कार्य पूरा करने के बाद मुआवजा भुगतान शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
नये एनएच पर बनेंगे कई फ्लाइओवर
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को एनएच के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा बैठक की. इस दौरान यह बातें सामने आयी कि काफी जगहों पर घनी आबादी व भूमि की कमी है. इस कारण वहां फ्लाइ ओवर का निर्माण करना पड़ेगा. बोकारो डीसी ने एनएच को प्रस्ताव भेजने को कहा. कहा : ऐसे […]
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को एनएच के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा बैठक की. इस दौरान यह बातें सामने आयी कि काफी जगहों पर घनी आबादी व भूमि की कमी है.
बीएसएल जल्द करे भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया : डीसी ने बैठक में बीएसएल के अधिकारी को एनएच के लिए भूमि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बीएसएल को लगभग 30 एकड़ भूमि हस्तांतरित करना है.
जल्द हटेगा अतिक्रमण : एनएच निर्माण के दायरे में आने वाले जीएम लैंड पर अवैध रूप से निर्माण या अतिक्रमण करने वालों को हटाया जायेगा. डीसी ने संबंधित सीओ को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement