23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा विस्तार: भूमि चिह्न्ति करने का कार्य पूरा

बोकारो: बियाडा में नयी इकाईयों के लिए लगभग 500 एकड़ जमीन को चिह्न्ति करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. अब प्रशासन को चिह्न्ति भूमि पर सीओ व वन विभाग से मिलने वाली रिपोर्ट का इंतजार है. बियाडा ने पूर्व में जरीडीह में खुटरी, टांड़ बालीडीह गोड़ाबाली में कुल लगभग 200 एकड़, चास के पुपुनकी […]

बोकारो: बियाडा में नयी इकाईयों के लिए लगभग 500 एकड़ जमीन को चिह्न्ति करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. अब प्रशासन को चिह्न्ति भूमि पर सीओ व वन विभाग से मिलने वाली रिपोर्ट का इंतजार है.

बियाडा ने पूर्व में जरीडीह में खुटरी, टांड़ बालीडीह गोड़ाबाली में कुल लगभग 200 एकड़, चास के पुपुनकी व कुम्हरी में लगभग 150 एकड़ जमीन चिह्न्ति किया था. उसके बाद द्वितीय चरण में पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा व अंबाडीह में लगभग 100 एकड़, वहीं कल्याणपुर व बक्सपुर में लगभग 120 एकड़ भूमि चिह्न्ति किया गया है. बियाडा द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. सीओ व वन विभाग द्वारा रिपोर्ट के बाद बियाडा प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजेगा.

रद्द हो सकती है गलत जमाबंदी : डीसी उमाशंकर सिंह ने उक्त चिह्न्ति जमीन के बीच में स्थित रैयतों के जमीन की जमाबंदी की जांच करने का निर्देश दिया है. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर जमाबंदी गलत ढंग से की गयी है, तो उसे रद्द करें. बताते चले कि चिह्न्ति भूमि में कुछ रैयतों की जमीन है, सिर्फ उसका ही परचा कटेगा.
वन विभाग को जमीन के बदले जमीन : जिला प्रशासन वन भूमि के बदले दूसरे स्थान पर भूमि देकर प्रक्रिया को आसान करने की जुगत भी लगा रहा है. डीसी इस दिशा में प्रयास कर रहें है कि वन विभाग को इसके बदले लैंड बैंक आदि से उतनी जमीन स्थानांतरित कर दी जाये.
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार : खुटरी में चिह्न्ति जमीन के मिलने के बाद गोड़ाबाली होते हुए खुटरी तक औद्योगिक क्षेत्र हो जायेगा. वर्तमान में बोड़ाबाली तक यूनिट लगी हुई है. औद्योगिक क्षेत्र में जैनामोड़ -फुसरो, व एनएच से आने जाने का रास्ता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें