किसी प्रकार की आपत्ति चास अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में दर्ज की जा सकती है. बताते चले कि चास ननि क्षेत्र में प्रखंड क्षेत्र के पांच राजस्व गांव को जोड़ा गया है. हालांकि राजस्व गांव को निगम में जोड़ने से पूर्व बोकारो डीसी की ओर से आपत्ति व सुझाव मांगा गया था. प्राप्त आपत्ति व सुझाव को बारी-बारी से सुनवाई की गयी. इसके बाद बोकारो डीसी द्वारा नगर निगम के लिए अनुशंसा नगर विकास विभाग को भेजी गयी थी. इस प्रस्ताव को झारखंड के राज्यपाल के आदेश से सरकार के सचिव अजय कुमार सिंह ने ननि गठन का अधिसूचना जारी किया गया था. नगर निगम का अधिसूचना जारी होते हुए निगम क्षेत्र में आने वार्ड का सीमांकन कर पुनर्गठन किया गया. वार्डो का पुनर्गठन 2011 के जनसंख्या के आधार पर किया गया है. चास नगर निगम का गठन 1,56,888 जनसंख्या के आधार पर किया गया है.
Advertisement
चास ननि का संख्याकन व सीमांकन का वार्ड प्रारूप प्रकाशित
चास: चास नगर निगम क्षेत्र में आने वाले वार्डो का संख्याकन व सीमांकन बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह द्वारा बुधवार प्रकाशित किया गया. प्रारूप का प्रकाशन होते ही चास नगर निगम क्षेत्र 35 वार्ड का हो गया है. साथ ही प्रकाशित वार्ड का 18 फरवरी से चार मार्च तक आपत्ति दायर करने का समय निर्धारित किया […]
चास: चास नगर निगम क्षेत्र में आने वाले वार्डो का संख्याकन व सीमांकन बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह द्वारा बुधवार प्रकाशित किया गया. प्रारूप का प्रकाशन होते ही चास नगर निगम क्षेत्र 35 वार्ड का हो गया है. साथ ही प्रकाशित वार्ड का 18 फरवरी से चार मार्च तक आपत्ति दायर करने का समय निर्धारित किया गया है.
अधिकतम 45 सौ जनसंख्या पर हुआ वार्ड का गठन : निगम क्षेत्र में अधिकांश वार्डो का गठन 44 सौ जनसंख्या के आधार पर किया गया है. जबकि वार्ड नंबर 09, 10, 14, 18, 25, 29 व 34 आदि वार्डो का गठन 45 सौ से अधिक जनसंख्या पर वार्ड का गठन किया गया है.
मेयर पर महिला आरक्षित होने की संभावना : चास नगर निगम का मेयर पद महिला आरक्षित होने की संभावना है. यह कहना है ननि में कर्मी का. साथ ही वार्ड चुनाव में 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. मेयर पद व महिला आरक्षित वार्डो की घोषणा चार मार्च के बाद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement