बोकारो: सीआरपीएफ 26 बटालियन की ओर से जारी स्वच्छता माह के तहत मंगलवार को सेक्टर नौ में अभियान चला. नेतृत्व कमांडेंट डॉ संजय कुमार ने किया. अभियान के तहत सेक्टर नौ बसंती मोड से ए-बी रोड थाना तक सफाई की गयी. साथ ही इस दौरान आम लोगों से सफाई में सहयोग की अपील की गयी.
आम लोगों को सफाई के प्रति सक्रिय रहने की सलाह दी गयी. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, शिवाजी सिंह, वीरेंद्र चौबे, एसपी सिंह, सुरेश बुधिया, श्याम पोद्दार, एके तनेजा, एके डे, ज्योति डे, आरआर सिंह मौजूद थे.