यह बातें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ सुमंत मिश्र व स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके चौधरी ने जिले के सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह व जिला लेखा पदाधिकारी अमित कुमार से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए कही.
डॉ मिश्र व डॉ चौधरी ने कहा : जैनामोड़ व सीएचसी चास एफआरयू (फस्र्ट रेफरल यूनिट) को हर हाल में बेहतर बनायें. यहां जांच घर की सुविधा शुरू करने की दिशा में जुट जायें. दूर दराज से आने वालों को जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़े. कैंप दो सदर अस्पताल व चास अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है. आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा कर ब्लड स्टोरेज शुरू कर दें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके. जेएसवाइ (जननी सुरक्षा योजना) के लाभुकों भुगतान हर हाल में लगातार करें. जिन जगहों पर संस्थागत प्रसव बंद है, वहां अविलंब शुरू करें. साथ ही जिन जगहों पर प्रसव हो रहा है. वहां और अधिक सुविधा उपलब्ध करायें. किसी भी कीमत में कोताही बरदाश्त न करें.