बोकारो: कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में बोकारो व धनबाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने धनबाद व बोकारो एसपी को अपराध का ग्राफ कम करने और कोयला व लोहा तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा.
बताया : सरकार ने बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तीन नया थाना (चतरोचट्टी, नारायणपुर व जगेश्वर बिहार) व धनबाद जिला के टुंडी में एक नया थाना (मनियाडीह) बनाने का प्रस्ताव मांगा है. दोनों जिले के एसपी नया थाना सृजन के लिए काम शुरू करें. अनुकंपा पर नियुक्ति के मामले में भी डीआइजी ने दोनों जिले के एसपी से विचार किया. सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के पेंशन से जुड़े काम का यथाशीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया.
डीआइजी ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में बोकारो के एसपी जितेंद्र सिंह, धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो, सीआरपीएफ के डीआइजी बी एक्का, कमांडेंट डॉ संजय कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.