33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझलीटांड़ को हरा लाहरबेड़ा बना चैंपियन

बेरमो फोटो जेपीजी 15-21 विजेता टीम को कप देते अतिथि. ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड की बरई पंचायत अंतर्गत हरलाडीह मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को लाहरबेड़ा और मंझलीटांड़ के बीच खेला गया. लाहरबेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर कुल 119 रन बनाया. जवाबी पारी में मझलीटांड […]

बेरमो फोटो जेपीजी 15-21 विजेता टीम को कप देते अतिथि. ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड की बरई पंचायत अंतर्गत हरलाडीह मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को लाहरबेड़ा और मंझलीटांड़ के बीच खेला गया. लाहरबेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर कुल 119 रन बनाया. जवाबी पारी में मझलीटांड की टीम मात्र 52 रन पर ऑल आउट हो गयी. विजेता और उपविजेता टीम के बीच मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो, झामुमो प्रखंड सचिव विश्वनाथ महतो ने नकद राशि और कप का वितरण किया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अजीत को मिला. अजीत ने टूर्नामेंट में 198 रन बनाया और 11 विकेट लिया था. मौके पर भैरव महतो, उमेश महतो, संजय गिरि, मुन्नीलाल महतो, सुभाष गिरि, खिरोधर महतो, डालेश्वर, पोखन, गुलाब, दीपचंद महतो, भोला, दिलीप, तनवीर, जहांगीर, अमरु महतो, बैजनाथ महतो, मुरली महतो, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें