15 बोक 24 – उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य15 बोक 25 – प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि15 बोक 26 – मां दुर्गा सहित विभिन्न रूपों की झांकी15 बोक 27 – कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक15 बोक 28 – देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा…- गैलेक्सी पब्लिक स्कू ल में विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, चासचास स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट्स ने हावड़ा ब्रिज, फायर अलार्म, ज्वालामुखी, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, रेन वाटर हारवेस्टिंग जैसे विषयों पर मॉडल प्रसतुत किये. क्लास वन से आठवीं तक के स्टूडेंट्स ने प्रोजेक्ट बनाया था. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह व गैलेक्सी स्कूल के निदेशक सुबोध कुमार दत्ता ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : छोटे बच्चों का विज्ञान के प्रति लगाव देख लगता है कि हमारा भविष्य सुलभ होगा.रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन’नारी ही कल है’, इस थीम पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मां दुर्गा व इनके अनेक रूप पर आधारित डांस से छात्राओं ने नारी शक्ति का परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मनोज कुमार दत्ता ने किया. अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का लुप्त उठाया. अनिल सिंह, विनोद उपाध्याय, अशोक सिन्हा, समरेश महथा, संजय कु मार, खुशबू, अनीता गुप्ता, शीतला परीरा, रेखा शर्मा, रेणु देवी, विजय कुमार, उमानाथ मिश्रा, श्याम मिश्रा समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चास में हावड़ा ब्रिज की झलक
15 बोक 24 – उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य15 बोक 25 – प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि15 बोक 26 – मां दुर्गा सहित विभिन्न रूपों की झांकी15 बोक 27 – कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक15 बोक 28 – देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा…- गैलेक्सी पब्लिक स्कू ल में विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, चासचास स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement