15 बोक 12 – मंचासीन शितांशु प्रसाद व अन्य- सिटी पार्क वनभोज स्थल में इंटक का वार्षिक सम्मेलन- पूरे राज्य से आयरन ओर कंपनी के प्रतिनिधि हुए शामिलप्रतिनिधि, बोकारोमजदूरों की समस्या का निदान करना ही इंटक का एकमात्र काम है. मजदूर हित के कारण ही इंटक भारत का सबसे बड़ा यूनियन है. यह बातें बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन(इंटक से संबद्ध) के महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे ने कही. वह रविवार को सिटी पार्क स्थित वनभोज स्थल में इंटक के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कहा : बोकारो स्टील प्लांट में 7670 मजदूर इंटक से जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम में पिछले साल की उपलब्धियों व आने वाले चुनौतियों पर चर्चा की गयी. इससे पहले उद्घाटन शितांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासनिक), बीएसएल ने किया. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महामंत्री बीएन उपाध्याय ने किया. इंटक सदस्य सह बीएसएल कर्मी भगवान व्यास ने होली, फगुआ व चैता समेत अनेक लोकगीतों से कार्यक्रम को रंगीन बना दिया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह ने किया. बीके सिंह, दीपक मिश्रा, वाइ कामती, विजय कुमार, संजय झा, रमेश, बाबू चंद महतो, वासुदेव प्रसाद, अजय दुबे, राम प्रकाश, सीता यादव, शशि सिंह, अविनाश झा, एके सिंह, कलीम अंसारी, ज्ञानी महतो, एनके सिंह, अमर कुमार, संजय कुमार, एमके कर्ण, बेबी आचार्य, वासुदेव प्रसाद समेत किरी बुरू, मेघाहाता बुरू, भवनाथपुर, चिडि़या, गुफा व मनोहरपुर ओर मांइस के प्रतिनिधि मौजूद थे. बीएसएल प्रबंधन की ओर से बीके ठाकुर, एमके बुंदेला, एचएन मिश्रा, वीएल बख्शी, संजीव कु मार समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मजदूरों की समस्या निदान क रना ही इंटक का काम : चौबे
15 बोक 12 – मंचासीन शितांशु प्रसाद व अन्य- सिटी पार्क वनभोज स्थल में इंटक का वार्षिक सम्मेलन- पूरे राज्य से आयरन ओर कंपनी के प्रतिनिधि हुए शामिलप्रतिनिधि, बोकारोमजदूरों की समस्या का निदान करना ही इंटक का एकमात्र काम है. मजदूर हित के कारण ही इंटक भारत का सबसे बड़ा यूनियन है. यह बातें बोकारो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement