बोकारो: फिल्म जगत के प्रख्यात पाश्र्वगायक व अभिनेता किशोर कुमार की 84वीं जयंती के अवसर पर रविवार को बोकारो के कलाप्रेमियों ने सेक्टर 3 बी में संगीत संध्या आयोजित की. मौके पर कलाकारों ने फिल्म जगत में किशोर के अवदान पर चर्चा करते हुए उन्हें एक महान पाश्र्वगायक, अभिनेता व बहुमुखी प्रतिभा संपन्न कलाकार के रूप में याद किया.
कलाकारों ने किशोर के गाये यादगार नग्में सुनाकर उन्हें सुरमयी श्रद्घांजलि दी. संगीत संध्या की शुरुआत गायक अमरजी सिन्हा ने ‘वो शाम कुछ अजीब थीच..’, ‘छूकर मेरे मन को किया तूने क्या ईशारा..’, ‘ऐ दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.़’ सुनाकर की.
अरुण पाठक ने ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना़़़’, ‘प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है..’, ‘कोरा कागज था ये मन मेरा..’, ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना..’ आदि गीत सुनाकर उन्हें संगीतमय श्रद्घांजलि दी. दीपक झा ने ‘जीवन से भरी तेरी आंखें..’ गीत गाकर किशोर दा को याद किया. कार्यक्रम में तबले पर रुपक कुमार झा, की-बोर्ड पर दीपक कुमार झा ने संगति की. इस अवसर पर विजय कुमार झा, इंद्र कुमार झा, अधिवक्ता मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.