23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑनलाइन जमा होगी चिन्मय विद्यालय की फी

बोकारो: स्कूल फी जमा क रने के लिए अब घंटों कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. सिर्फ एक क्लिक करने से स्कूल फी जमा हो सकेगा. चिन्मय विद्यालय, बोकारो व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रावधान के बाद छात्र व अभिभावक घर बैठे फी जमा क र पायेंगे. एसबीआइ आइ-क्लेक्ट स्कीम के तहत शुल्क […]

बोकारो: स्कूल फी जमा क रने के लिए अब घंटों कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. सिर्फ एक क्लिक करने से स्कूल फी जमा हो सकेगा. चिन्मय विद्यालय, बोकारो व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रावधान के बाद छात्र व अभिभावक घर बैठे फी जमा क र पायेंगे.

एसबीआइ आइ-क्लेक्ट स्कीम के तहत शुल्क जमा होगा. यह जानकारी शुक्रवार को एसबीआइ के रीजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया : ऑन लाइन फी जमा करने के लिए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर जमा करना होगा. फी जमा होने के बाद कंफर्म प्रतिलिपि मिलेगी. यह सुविधा 2015-16 सत्र से मिलने लगेगी.

नहीं देना होगा नो ड्यूज सर्टिफिकेट : लोन लेने के लिए ग्राहकों को अब नो डय़ुज सर्टिफिकेट जमा नहीं करना होगा. राशि चाहे कितनी भी क्यों न हो. पहले 50,000 से ज्यादा राशि कर्ज स्वरूप लेने के लिए नो डय़ूज सर्टिफिकेट देना होता था. नो डय़ूज सर्टिफि केट जमा करने का नियम ग्रामीण व सेमीअरबन इलाक ों के लिए में हर तरह का लोन के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप्स व ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप्स पर भी लागू नहीं होगा. वहीं सरकारी स्कीमों के तहत लिये गये लोन के लिए भी सर्टिफिकेट जमा नहीं करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें