12 बोक 42 – कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते विद्यार्थी- स्नातक खंड तीन के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि थी 12 फरवरीप्रतिनिधि, चासस्वामी सहजानंद कॉलेज चास के मुख्य द्वार पर गुरुवार को विद्यार्थियों ने हो-हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दिया. नेतृत्व नमो सेना के विजय टाइगर ने की. विद्यार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्नातक खंड तीन का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा इंटरनेट के माध्यम से की, और जब तक सभी विद्यार्थियों को पता चला, तब तक अंतिम तिथि निकल गयी. इस कारण कई विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गये हैं. कहा : अविलंब विश्वविद्यालय को फॉर्म भरने की तिथि बढ़ानी चाहिए. विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन से स्नातक खंड दो में बिना फाइन नामांकन तिथि बढ़ाने की भी मांग की. इसे लेकर कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य डॉ गुणाराम महथा व प्रदेश प्रभारी झारखंड महथा, उपेंद्रनाथ पांडेय के बीच वार्ता हुई. स्नातक खंड दो में दो दिनों तक बिना लेट फाइन के नामांकन तिथि आगे बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया. इसके बाद ताला खोल दिया गया. मौके पर इंद्रजीत तिवारी, गणेश सिंह चौधरी, निलेश महथा, महाराज शर्मा, भीम कुमार, नंदन सिंह, अखिलेश चौधरी, राजेश भोक्ता, धर्मेंद्र महथा आदि मौजूद थे. कोटबिना दंड शुल्क के दो दिनों तक स्नातक खंड दो में नामांकन लिया जायेगा. स्नातक खंड तीन की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर विश्व विद्यालय द्वारा ही कुछ किया जा सकता है. महाविद्यालय स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता है. – डॉ गुणाराम महथा, प्राचार्य, एसएस कॉलेज, चास
परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने को लेकर विद्यार्थियों का हंगामा
12 बोक 42 – कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते विद्यार्थी- स्नातक खंड तीन के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि थी 12 फरवरीप्रतिनिधि, चासस्वामी सहजानंद कॉलेज चास के मुख्य द्वार पर गुरुवार को विद्यार्थियों ने हो-हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दिया. नेतृत्व नमो सेना के विजय टाइगर ने की. विद्यार्थियों ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement