बोकारो: बोकारो के सेक्टर 12 स्थित जैप चार के मैदान में रविवार से झारखंड सशस्त्र पुलिस अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी. उद्घाटन जैप के डीआइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा : झारखंड फिलहाल उग्रवाद की गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है.
ऐसे में सटीक निशाना लगा कर पुलिस कर्मी उग्रवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं. सटीक तरीके से निशाना लगाने वाले पुलिस कर्मियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शूटिंग प्रतियोगिता में भेजने के लिये चयनित किया जायेगा. प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
इसमें जैप की 10 टीम, इंडियन रिजर्व बल की पांच टीम, सीआइडी की एक टीम, स्पेशल ब्रांच की एक टीम, जगुआर का एक टीम व रेल पुलिस की एक टीम शामिल हैं. मौके पर संगठन सचिव सह जैप चार के कमांडेट नवीन कुमार सिन्हा, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, जैप तीन के कमांडेट अशोक राय, मुख्यालय डीएसपी मुकुंद सिंह, सिटी डीएसपी राजा राम प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.