बोकारो: चास-चंदनकियारी रोड पर स्थित एक जमीन को इलाहाबाद बैंक में बंधक रख कर एक व्यक्ति ने आठ लाख रुपये का ऋण लिया. इसके बाद जालसाजी कर उक्त जमीन को दूसरे व्यक्ति के हाथ बेच दी. ठगी के शिकार हुए सुदामा चौधरी ने अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया.
अदालत के निर्देश पर यह मामला चास थाना में दर्ज कर लिया गया. मामले में पिंड्राजोरा के ग्राम सिलफोड़ निवासी पदम लोचन तिवारी को अभियुक्त बनाया गया है.
अभियुक्त ने बैंक में बंधक रखी जमीन को जालसाजी कर कागजात तैयार कर छह लाख 22 हजार रुपये में सुदामा चौधरी को बेच दी. सुदामा चौधरी ने उक्त जमीन पर मकान बना कर रहने लगे. इसके बाद पता चला कि उक्त जमीन बैंक में बंधक है. अभियुक्त बैंक का लोन नहीं चुका रहा है. बैंक भी उक्त जमीन को अपने कब्जे मे लेकर नीलामी कराने की तैयारी कर रही है.