यह कुछ ऐसे समस्या है जिसे बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीजीपी को सुनायी. एसपी कार्यालय में डीजीपी आपके द्वार पंचम के तहत झारखंड के डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया.
Advertisement
डीजीपी आपके द्वार: जमीन से जुड़े अपराध पर लगे अंकुश
बोकारो: जमीन से जुड़े अपराध को कम किया जाये, बोकारो-चास के हर मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये, ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन हो, चास में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इससे छुटकारा मिले, थाना में आवेदन देने आये लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो, बोकारो-चास समेत हर व्यावसायिक क्षेत्र से […]
बोकारो: जमीन से जुड़े अपराध को कम किया जाये, बोकारो-चास के हर मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये, ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन हो, चास में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इससे छुटकारा मिले, थाना में आवेदन देने आये लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो, बोकारो-चास समेत हर व्यावसायिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाये.
दिये कई सुझाव : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समस्या के हल करने के लिए कई सुझाव दिया. इसमें पुलिस वाहन व जरूरी उपकरण को आधुनिक करना, नये गरगा पुल को जल्द शुरू करना, नया बाई-पास बनाना, इस क्षेत्र में जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाना जैसे कई सुझाव डीजीपी को दिये गये. मौके पर चेंबर की तरफ से संजय वैद, मनोज चौधरी, प्रकाश कोठारी, सिद्धार्थ पारेख, राजेश पोद्दार, शिवहरी बंका, संतोष वर्णवाल, आरएन उपाध्याय आदि मौजूद थे. इसके अलावा पुलिस की ओर से कोयला क्षेत्र के डीआजी देव बिहारी शर्मा, एसपी- जितेन्द्र सिंह, चास डीएसपी- मनीष टोप्पो, मुख्यालय डीएसपी- रजत माणिक बाखला, ट्रैफिक डीएसपी- रवींद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement