14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति

05 बोक 42, 43 – पिण्ड्राजोरा. चास प्रखंड के चाकुलिया गांव में अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति गुरुवार को हुई. कीर्तन गायक मनोरंजन चक्रवर्ती व सुचित्रा चक्रवर्ती ने संगीतमय प्रवचन व कीर्तन गायन प्रस्तुत किया. कुंजभंग में कहा कि कृष्ण की भक्ति में इतनी शक्ति थी कि घर संसार छोड़ कर रासलीला में भाग लेने गोपियां […]

05 बोक 42, 43 – पिण्ड्राजोरा. चास प्रखंड के चाकुलिया गांव में अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति गुरुवार को हुई. कीर्तन गायक मनोरंजन चक्रवर्ती व सुचित्रा चक्रवर्ती ने संगीतमय प्रवचन व कीर्तन गायन प्रस्तुत किया. कुंजभंग में कहा कि कृष्ण की भक्ति में इतनी शक्ति थी कि घर संसार छोड़ कर रासलीला में भाग लेने गोपियां आ रही थीं. कुंजभंग कार्यक्रम में बोकारो विधायक की पत्नी नीना नारायण, पूजा साहू, अंजना सिंह, लीला देवी, मुखिया अंजु देवी, उपमुखिया शिवनंदन सिंह, संजय त्यागी आदि शामिल हुए. बाउरी समाज की बैठकपिण्ड्राजोरा. चंदनकियारी में आठ फरवरी को होने वाले संपूर्ण बाउरी समाज के सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुर्रा मोड़ में समाज की बैठक अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष शक्ति पद बाउरी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री बाउरी ने कहा : समाज में एकजुटता जरूरी है. सम्मेलन में विधायक अमर कुमारी बाउरी, मुखिया पंसस प्रमुख एवं समाज के प्रबुद्घ नागरिक शामिल होंगे. मौके पर जगन्नाथ बाउरी, महादेव बाउरी, गौतम बाउरी, सुबोध बाउरी, किष्टो बाउरी, संतोष बाउरी, निताई बाउरी, तपन बाउरी, गोपाल बाउरी, उमापद बाउरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें