05 बोक 22 – प्राचार्य डॉ एसके शर्मा से जानकारी लेते विभावि टीम के सदस्यसंवाददाता, बोकारोविनोबा भावे विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज पहुंची. टीम में शामिल फाइनेंस एडवाइजर मो एमए अंसारी, सीसी डीसी डॉ एसके अग्रवाल, विश्वविद्यालय अभियंता अखिलेश कुमार राय ने कॉलेज में निर्मित पुस्तकालय, प्रशासनिक, महिला छात्रावास, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया. अभियंता ने भवनों की गहराई से जांच की. टीम सदस्यों ने भवन यूटीलाइज से जुड़े कागजातों की जांच की. इसके अलावे कॉलेज के विभिन्न विभागों में गये. वहां की गतिविधियां देखी व जानकारी ली. निरीक्षण के बाद टीम के सदस्य संतुष्ट हुए. टीम सदस्यों ने संकेत दिया कि रिपोर्ट जमा करने के बाद अगला फंड रिलीज कर दिया जायेगा. मार्च में कॉलेज के सभी भवनों को पूरा कर उपयोग शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, भौतिकी विभागाध्यक्ष, प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर सह नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के को-ऑर्डिनेटर डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, देवेंद्र कुमार, सोमनाथ पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे. इसके बाद टीम ने चास कॉलेज में बन रहे भवनों का निरीक्षण भी किया. प्रभारी प्राचार्य प्रो पीएल वर्णवाल से जानकारी ली. भवनों की स्थिति एक नजर में बन रहे भवनलागत राशि खर्च राशि निर्माण शुरू होने की तिथि पुस्तकालय भवन10 लाख5.20 लाखजून 2008प्रशासनिक भवन96 लाख77 लाखजून 2011महिला छात्रावास80 लाख40 लाखजून 2011कैंटीन भवन15 लाख5 लाखफरवरी 2012स्टेडियम मैदान45 लाख20 लाखफरवरी 2012
BREAKING NEWS
विश्वविद्यालय कमेटी ने किया बोकारो कॉलेज का निरीक्षण
05 बोक 22 – प्राचार्य डॉ एसके शर्मा से जानकारी लेते विभावि टीम के सदस्यसंवाददाता, बोकारोविनोबा भावे विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज पहुंची. टीम में शामिल फाइनेंस एडवाइजर मो एमए अंसारी, सीसी डीसी डॉ एसके अग्रवाल, विश्वविद्यालय अभियंता अखिलेश कुमार राय ने कॉलेज में निर्मित पुस्तकालय, प्रशासनिक, महिला छात्रावास, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement