प्रधान सहायक महावीर दास को जिला उपभोक्ता फोरम का प्रधान सहायक, सहायक मनोज कुमार को जिला कोषागार से जिला भू अजर्न कार्यालय बोकारो, मनोरंजन कुमार निराला को भविष्य निधि से जिला उपभोक्ता फोरम, अमित कुमार को जिला स्थापना शाखा से डीआरडीए, देवनंदन चौधरी व लखीश्वर मरांडी को जिला विकास शाखा से डीआरडीए का अतिरिक्त प्रभार, शिवशंकर यादव को अंचल कार्यालय चास से प्रखंड कार्यालय बेरमो व अतिरिक्त प्रभार अंचल कार्यालय, अमलेश कुमार को प्रखंड कार्यालय चंद्रपुरा प्रतिनियुक्त अंचल कार्यालय को अंचल कार्यालय बेरमो व संजय कुमार महतो को अनुमंडल कार्यालय प्रतिनियुक्त राजस्व विभाग से जिला गोपनीय शाखा स्थानांतरित किया है.
राजस्व कर्मी सहदेव पासवान को अंचल कार्यालय बेरमो से अंचल कार्यालय कसमार, श्याम बिहारी रजक को अंचल कार्यालय बेरमो से अंचल कार्यालय नावाडीह, कृष्ण प्रसाद को अंचल कार्यालय कसमार, प्रतिनियुक्त अंचल कार्यालय चंद्रपुरा से अंचल कार्यालय बेरमो व मो जमील अहमद अंसारी को अंचल कार्यालय नावाडीह से अंचल कार्यालय बेरमो स्थानांतरित किया है.