Advertisement
सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत
चास: बिहार के औरंगाबाद में जीटी रोड पर सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में चास प्रखंड निवासी भाजपा नेता विकास चौबे की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की देर शाम को घटी है. सभी घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के लिए […]
चास: बिहार के औरंगाबाद में जीटी रोड पर सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में चास प्रखंड निवासी भाजपा नेता विकास चौबे की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की देर शाम को घटी है. सभी घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. इसमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक भाजपा नेता सहित अन्य चार लोग स्कॉर्पियो (जेएच09जेड/6645) पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान औरंगाबाद के पास जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर वाहन डिवाइडर से टकरा गया. दुर्घटना में भाजपा नेता विकास चौबे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सभी घायलों को औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. मगध मेडिकल कॉलेज गया में सभी घायलों को इलाज के बाद मंगलवार को बोकारो जेनरल अस्पताल लाकर भरती कराया गया. मृतक भाजपा नेता विकास चौबे का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनडाबर गांव के रहने वाले थे, जबकि घायल भागवत महतो (58) व उत्तम महतो (43) चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में रहते हैं, इसके अलावा तेलीडीह निवासी रजनीश तिवारी व चालक नारायणपुर निवासी खलील अंसारी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
घटना के बाद जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने मंगलवार को बीजीएच जाकर सभी घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बेहतर इलाज की बात कही. क्षेत्र में शोक की लहर है.
विधायक ने जताया शोक
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने मौत पर शोक जताया है तथा बिहार सरकार से मुआवजा की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो, दिलीप चौबे, संजय त्यागी, सुबोध कुमार, गौरी शंकर सिंह, लीलावती देवी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement