बोकारो: झारखंड प्रदेश भोजपुरिया परिवार की बोकारो जिला इकाई कमेटी का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. अभियान 28 फरवरी तक चलेगा. ये बातें भोजपुरिया परिवार के बोकारो जिलाध्यक्ष दयानिधि राय ने मंगलवार को कही. श्री राय ने बताया : परिवार से अधिक सेअधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश है.
इसमें भोजपुरी भाषी युवाओं को अधिक तरजीह दी जा रही है. संगठन को सशक्त बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी है. भोजपुरिया परिवार के बोकारो जिला प्रवक्ता रंगनाथ उपाध्याय ने बताया : परिवार का सदस्यता अभियान 28 फरवरी तक चलेगा.
होली के बाद सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. अगर सर्वसम्मति नहीं बन पायी तो चुनाव के माध्यम से नयी कमेटी गठित की जायेगी. श्री उपाध्याय ने बताया : जिला में भोजपुरी भाषी लोगों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन किसी कार्यक्रम में लोगों की अपेक्षित उपस्थिति नहीं हो पाती. परिवार लोगों को जागरूक कर संगठन को सशक्त बनायेगा.