बोकारो: 12 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को किसान मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव राजेश महतो के नेतृत्व में बीपीएससीएल के सीइओ से मिला व मांग पत्र सौंपा. प्रतितिधिमंडल के सदस्यों ने एस पौंड के प्रभावित गांवों के नौजवान को कंपनी द्वारा आइटीआइ प्रशिक्षण करा कर नियोजन देने की मांगी.
साथ ही बीपीएससीएल के सभी ठेकेदार मजदूरों को हेलमेट, बुल, कैंटीन भत्ता, न्यूनतम मजदूरी आदि देने, विस्थापित ठेकेदारों के लिए बिना किसी शर्त पांच लाल तक का कार्य सुनिश्चित करने, पांच वर्ष तक कंपनी या ठेकेदार के अधीन कार्य करने वाले मजदूरों की स्थायी करने समेत 12 सूत्री मांगों के पर भी चर्चा हुई.
सीइओ ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में टीडी मंडल, जाफर इमाम, फणीभूषण गोप, विरेन गोप, विनोद महतो, नौशाद अंसारी आदि शामिल थे.