बोकारो: चैंबर भवन चास में बुधवार को बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की ओर से शिविर लगाया गया. इसमें जिले भर से खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लाइसेंस लेने के लिए दर्जनों व्यवसाय पहुंचे. इसमें 128 व्यवसायियों ने पंजीयन के लिए आवेदन भरा. शिविर का उद्घाटन बोकारो सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी ने किया.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुनील उरांव व जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी बीके सिन्हा ने सभी नागरिकों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की सलाह दी. चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, संरक्षक संजय वैद, इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव हरि बंका ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर अनिल गोयल, प्रेम अग्रवाल, रंग नाथ उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी, संतोष वर्णवाल, वैद्यनाथ केडिया, अंजनी कुमार रूपक, धर्मवीर सिंह, प्रेम राज गोयल, श्याम सुंदर चांडक आदि उपस्थित थे.