01 बोक 35, 36 – मंचासीन अतिथि व मौजूद दर्शक- गांधी क्लब चास का पुरस्कार वितरण समारोहप्रतिनिधि, चासचास में खेल का बेहतर माहौल है. इस माहौल को और बेहतर बनाने के लिए चास नगर परिषद की ओर से हर संभव मदद किया जायेगा. नप की ओर से चास में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. स्टेडियम निर्माण के लिए जिला प्रशासन को शीघ्र एक पत्र भी भेज कर जमीन व्यवस्था करने की मांग की जायेगी. यह कहना है चास नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार का. वे रविवार को गांधी क्लब की ओर से रामरुद्र उवि चास के मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे.प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को मिलेगी मददनप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने कहा कि चास में प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की कमी नहीं है. इस प्रकार के खिलाडि़यों को नप की ओर से मदद किया जायेगा. इसके लिए वर्ष 2015-16 वित्तीय वर्ष में फंड की व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा. चास में क्रिकेट के अलावे अन्य खेलों के भी बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने के कारण प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता है.खेल का बनेगा बेहतर माहौलबोकारो विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण ने कहा कि बोकारो विधायक अपने छात्र जीवन में सफल क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं. इसलिए यहां के विधायक चास बोकारो में बेहतर खेल माहौल बनाने के लिए शीघ्र प्लान बनायेंगे. प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को हर संभव मदद राज्य सरकार से दिलाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव पीएन सिंह, गांधी क्लब अध्यक्ष मनोज सिंह, पार्षद संतोष राउत, नरेश प्रसाद, उत्तम डे, श्रीकांत राय, संतोष सिंह, मो आजाद, मुकेश राय, संजय सिंह, जय प्रकाश तापडि़या आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चास में बनेगा खेल स्टेडियम : कृष्ण
01 बोक 35, 36 – मंचासीन अतिथि व मौजूद दर्शक- गांधी क्लब चास का पुरस्कार वितरण समारोहप्रतिनिधि, चासचास में खेल का बेहतर माहौल है. इस माहौल को और बेहतर बनाने के लिए चास नगर परिषद की ओर से हर संभव मदद किया जायेगा. नप की ओर से चास में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement