28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से सुरजाही पूजा संपन्न

तलगडि़या. बिजुलिया पंचायत के सिंदूरपेटी गांव में रविवार को ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सुरजाही पूजा कर गांव की खुशहाली की कामना की. पूजा के बाद बकरे की बली दी गयी. मुख्य पुजारी ने पूजा कराया. मौके पर पंचायत मुखिया सूर्यकांत रजवार, फूलचांद रजवार, गुहीराम रजवार, विमल रजवार, नारायण रजवार, राम कुमार, दिलीप कुमार सिंह […]

तलगडि़या. बिजुलिया पंचायत के सिंदूरपेटी गांव में रविवार को ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सुरजाही पूजा कर गांव की खुशहाली की कामना की. पूजा के बाद बकरे की बली दी गयी. मुख्य पुजारी ने पूजा कराया. मौके पर पंचायत मुखिया सूर्यकांत रजवार, फूलचांद रजवार, गुहीराम रजवार, विमल रजवार, नारायण रजवार, राम कुमार, दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.सात माह बाद केरोसिन वितरण01 बोक 39 – तलगडि़या. चास प्रखंड के साप्ताहिक विनोद हटिया में सात माह के बाद केरोसिन तेल का वितरण रविवार से शुरू हो गया. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. हॉकर जगेश्वर महतो ने ग्रामीणों के बीच दो सौ लीटर तेल का वितरण किया. मौके पर दरबारी महतो, अमृत महतो, रजनीकांत सहित हटिया समिति के सदस्य मौजूद थे.सांसद को पत्र भेजातलगडि़या. चास भाजपा कार्य समिति के पूर्व वरीय सदस्य सह समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने सांसद पीएन सिंह व विधायक बिरंची नारायण को पत्र भेज कर विस्थापितों के साथ न्याय की मांग की है. कहा : बोकारो प्लांट निर्माण में विस्थापितों का अहम योगदान है. इसे भुलाया नहीं जाना चाहिए.कैंसर पीडि़त को चाहिए आर्थिक मदद01 बोक 17 -तलगडि़या. चास नगर वार्ड पांच के जमगडि़या निवासी उपेंद्र दिगार आठ माह से कैंसर से पीडि़त हैं. इनकी आर्थिक स्थिति खराब है. इलाज की जरूरत है. परिजनों ने जन प्रतिनिधियों से इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. उपेंद्र की कमाई से ही घर चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें