चास प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रमुख कपूर देवी की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में हुई. बैठक में सभी पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र में संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
Advertisement
पंचायत सचिवालय में चलेगा प्रज्ञा केंद्र
चास: चास प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में मौजूद नहीं रहने वाले विभिन्न विभागों के आधे दर्जन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही इन सबका एक दिन का वेतन काटने का फैसला लिया गया है. बैठक में मौजूद चास एसडीएम श्याम नारायण राम ने सदस्यों के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित […]
चास: चास प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में मौजूद नहीं रहने वाले विभिन्न विभागों के आधे दर्जन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही इन सबका एक दिन का वेतन काटने का फैसला लिया गया है. बैठक में मौजूद चास एसडीएम श्याम नारायण राम ने सदस्यों के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
छूटी पंचायतों में दो-दो योजनाएं स्वीकृत
बैठक में चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी व चास एसडीएम श्री राम ने कहा कि 13 वें वित्त आयोग से प्रदत्त राशि सभी पंचायत को मिलेगी. फिलहाल छूटे पंचायतों में दो-दो योजनाओं का चयन किया जायेगा. इस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सहमति दी
दूर की जाये पेयजल की समस्या : विधायक
बैठक में चंदकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि चास प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत चंदनकियारी विस क्षेत्र में आते हैं. कहा : इन इलाकों में गरमी शुरू होते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मई-जून के महीने में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. इसलिए इस ओर संबंधित अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
योजना को लेकर सदस्य आपस में भिड़े
बैठक के दौरान योजना लेने के नाम पर करीब आधे दर्जन सदस्य आपस में भिड़ गये. बीडीओ बिजेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद सदस्य शांत हुए. बीडीओ ने सदस्यों से कहा कि राशि सबको आवंटित की जायेगी. इसके लिए आपस में झगड़ने की बजाय मिल कर विकास करने की जरूरत है.
इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण
बैठक में मौजूद नहीं रहने पर सहायक अभियंता ग्रामीण, सहायक अभियंता पथ निर्माण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चास, प्रखंड आपूर्ति विभाग, खनन पदाधिकारी, पथ प्रमंडल व वन प्रमंडल सहित कई अन्य विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सभी का एक दिन का वेतन भी काटा गया है.
सदस्यों के पतियों का दबदबा
पंचायत समिति की बैठक में नियम के विरुद्ध महिला सदस्यों के पति भी मौजूद थे. सबने योजना चयन से लेकर विभिन्न विषयों पर हो रही चर्चा में भी सक्रिय रूप से भाग लिया. इसे लेकर कई सदस्यों ने प्रत्यक्ष रूप से आपत्ति जतायी. इसके बाद महिला सदस्यों के पति बैठक से बाहर निकल गये. मौके पर उप प्रमुख नूतनबाला देवी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि मथुर मंडल, जेएसएस विवेकानंद चौधरी, बीपीओ आशीष रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement