Advertisement
टाइम-टेबल से लेकर डाइट तक का ध्यान रखें स्टूडेंट्स
बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन अब शुरू हो गया है. बोर्ड एग्जाम के लिए करीब एक महीने का समय बचा है. बोर्ड एग्जाम को लेकर टेंशन होना तो स्वाभाविक है, लेकिन बेहतर होगा कि इस टेंशन को स्टूडेंट्स खुद पर हावी ना होने […]
बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन अब शुरू हो गया है. बोर्ड एग्जाम के लिए करीब एक महीने का समय बचा है. बोर्ड एग्जाम को लेकर टेंशन होना तो स्वाभाविक है, लेकिन बेहतर होगा कि इस टेंशन को स्टूडेंट्स खुद पर हावी ना होने दें.
एक्सपर्ट का कहना है कि अभी भी रिवीजन के लिए काफी समय बचा है. टाइम मैनेजमेंट सिस्टम को फॉलो करके बेहतर तैयारी की जा सकती है. साथ ही पेरेंट्स को भी घर में ऐसा माहौल बनाना होगा कि बच्चे की परेशानी कम हो. पढ़ाई के समय से लेकर डाइट तक का ध्यान रखना होगा, तभी एग्जाम में बेहतर अंक प्राप्त किये जा सकते हैं.
स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम की प्रक्रिया शुरू : स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. साइंस के साथ-साथ कई सब्जेक्ट में अब प्रैक्टिकल एग्जाम होता है. बोर्ड एग्जामिनर भी स्कूलों में आते हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों ने अलग-अलग टाइमिंग रखी है.
हेल्पलाइन दो फरवरी से : सीबीएसइ की हेल्पलाइन दो फरवरी से शुरू हो जायेगी. बोर्ड एग्जाम खत्म होने तक यह हेल्पलाइन चलेगी. सीबीएसइ के काउंसेलर स्टूडेंट्स व पेरेंट्स के सवालों का जवाब यहां देंगे. सीबीएसइ के मुताबिक हेल्पलाइन सर्विस स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है.
हल करने होंगे तीन पैसेज : 12 वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को इस बार थोड़ा बदलाव नजर आयेगा. प्रश्न पत्र में दो की बजाय तीन कॉम्प्रिहेंसिव पैसेज दिये जायेंगे. इस कारण पेपर थोड़ा लंबा हो सकता है. इसलिए परीक्षार्थी समय बरबाद किये बिना एकाग्रचित्त होकर परीक्षा दें. इस बार तीन पैसेज देकर बोर्ड ने नंबर बांट दिया है.
ऑनलाइन एडमिट कार्ड पांच फरवरी से : सीबीएसइ पहली बार एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध करायेगा. मतलब स्टूडेंट्स खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साइट पर सेंटर की लिस्ट भी उपलब्ध होगी. पांच फरवरी से हाइ स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ध्यान दें बोर्ड परीक्षार्थी
परीक्षा में एसएमएस की भाषा (संक्षिप्त भाषा) का प्रयोग न करें.
लैंग्वेज पोर्सन पर अधिक ध्यान दें.
लिटरेचर में भाषा प्रवाह पर ध्यान दें.
खाली समय में बार-बार उत्तर लिख कर प्रैक्टिस करें, इससे स्पेलिंग की गलतियां कम होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement