12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 12 डाक घरों में सीबीएस : अनिल

बोकारो: सेक्टर दो स्थित प्रधान डाकघर में गुरुवार से कोर बैंकिंग सेवा शुरू कर दी गयी. उद्घाटन झारखंड परिमंडल के डाक महाध्यक्ष (पीएमजी) अनिल कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा चालू होने से लोगों की समस्याएं कम होंगी. देश के किसी भी स्थान के डाक बैंक खाताधारी किसी भी डाक […]

बोकारो: सेक्टर दो स्थित प्रधान डाकघर में गुरुवार से कोर बैंकिंग सेवा शुरू कर दी गयी. उद्घाटन झारखंड परिमंडल के डाक महाध्यक्ष (पीएमजी) अनिल कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा चालू होने से लोगों की समस्याएं कम होंगी.

देश के किसी भी स्थान के डाक बैंक खाताधारी किसी भी डाक बैंक से पैसे की निकासी, जमा, लेन-देन का कार्य कर सकते हैं. कहा : धनबाद मंडल में बोकारो दूसरा डाकघर है, जहां सीबीएस (कोर बैंकिंग सर्विस) लागू है. देश भर के 1800 डाक घरों में सीबीएस लागू है. झारखंड के 12 प्रधान डाक घरों में इस सेवा की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि फरवरी से अगले चरण में 40 उप डाक घरों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जायेगा.

डाक बैंक में सालाना डेढ़ लाख हो सकता है जमा : श्री कुमार ने कहा कि डाक बैंक के व्यवसाय में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्ष 2012-13 की तुलना में वर्ष 2013-14 में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि वर्ष 2014-15 में गत दिसंबर माह तक लगभग 14 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. इस बार भी 20 फीसदी वृद्धि की संभावना है. कहा : झारखंड में डाक बैंक का कुल एक करोड़ 20 लाख लोगों ने खाता खुलवाया है. उन्होंने बताया कि डाक बैंक के खाते से एक करोड़ रुपये तक की निकासी बिना किसी कर (टैक्स) के संभव है. साथ ही बिना कर सालाना डेढ़ लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं. इस खाता को सील करना भी संभव नहीं है. मौके पर धनबाद मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर, सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार, बोकारो के डाकपाल सोमनाथ मित्र, संतोष कुमार सिंह, विपिन कुमार, अजय कुमार समेत अन्य डाक पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें