27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जनता का काम ऑन द स्पॉट होगा : योगेंद्र

कसमार: कसमार प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अलका कुमारी, थाना प्रभारी चंद्रभान राम ने गुलदस्ता भेंट कर विधायक का स्वागत […]

कसमार: कसमार प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अलका कुमारी, थाना प्रभारी चंद्रभान राम ने गुलदस्ता भेंट कर विधायक का स्वागत किया तथा कसमार प्रखंड के सभी 15 पंचायतों से पहुंचे लोगों की समस्याओं से अवगत कराया.

विधायक ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निराकरण अब ऑन द स्पॉट होगा. इसके लिए हर माह जन सुनवाई का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी या कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हाल में प्रखंड में बिचौलिया राज नहीं चलेगा.

ग्रामीणों ने विधायक को मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति समस्या, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन, कूप निर्माण, जनवितरण, चिकित्सा, पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, सिंचाई व्यवस्था, शिक्षा सहित कई समस्याओं से अवगत कराया. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठक की और 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया.

ये थे उपस्थित

मौके पर कसमार बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अलका कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ मो नवाब, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ कल्पना भेंगरा, थाना प्रभारी चंद्रभान राम, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार वर्मा, सीडीपीओ सूरजमनि कुमारी, अमरदीप महाराज, रामसेवक जायसवाल, ब्रजेश महाराज, राजू महतो, बीपीएम किशोर कांत, विष्णुचरण महतो, भरत कपूर, संजीत कपरदार, उमेश महतो, सगीर आलम, सोहेल अंसारी, विनीत जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें