बेरमो फोटो जेपीजी 27-28 प्रदर्शन में शामिल महिलाएंकथारा. कथारा वाशरी एवं कथारा कोलियरी से सटे प्रभावित विस्थापित गांवों की महिलाओं ने 11 सूत्री मांगों को ले बेरमो अनुमंडल महिला मोरचा एवं भाजपा महिला मोरचा के बैनर तले जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मांग पत्र में कथारा वाशरी के रिजेक्ट सेल में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, रोड सेल में अधिकारी,कर्मचारी, ठेकेदारों की संलिप्ता की जांच सतर्कता विभाग से कराने, हैंड लोडिंग चालू कराने सहित कई मांगें शामिल थी. वक्ताओं ने कहा कि मोरचा के आंदोलनों के बावजूद प्रबंधन कोई पहल नहीं की है. प्रबंधन ने जल्द ही सकारात्मक पहल नहीं की तो मोरचा चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा. इसके तहत आगामी चार फरवरी को वाशरी का कांटा घर व आउटसोर्सिंग पैच के कामकाज को बंद कराया जायेगा. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन कोे एक मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर महिला नेत्री कांति सिंह, श्रीमती देवी, आशा देवी, रोजी लुईस, गेंदिया देवी, बेबी देवी, अरुण सिंह, लाल यादव, राजेश पांडेय, शमशेर आलम,दीपक ठाकुर, श्याम यादव, रामजी प्रसाद,रवींद्र कुमार मूर्मू, फूलचंद यादव, घनश्याम यादव,अरुण कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
महिला मोरचा ने किया प्रदर्शन, होगा चरणबद्ध अंदोलन
बेरमो फोटो जेपीजी 27-28 प्रदर्शन में शामिल महिलाएंकथारा. कथारा वाशरी एवं कथारा कोलियरी से सटे प्रभावित विस्थापित गांवों की महिलाओं ने 11 सूत्री मांगों को ले बेरमो अनुमंडल महिला मोरचा एवं भाजपा महिला मोरचा के बैनर तले जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मांग पत्र में कथारा वाशरी के रिजेक्ट सेल में महिलाओं की भागीदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement