19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो: कथारा व जारंगडीह मंे गणतंत्र दिवस की रही धूम

अच्छा नागरिक बनने से परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास : जीएम बेरमो फोटो जेपीजी 27-23 झंडोत्तोलन करते जीएम एके सिंहकथारा. मुख्य समारोह कथारा फुटबॉल ग्राउंड में हुआ. कथारा जीएम एके सिंह ने झंडोत्तोलन के बाद परेड की सलामी ली. कहा अच्छा नागरिक व इनसान बनने से ही परिवार, राष्ट व समाज का विकास हो […]

अच्छा नागरिक बनने से परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास : जीएम बेरमो फोटो जेपीजी 27-23 झंडोत्तोलन करते जीएम एके सिंहकथारा. मुख्य समारोह कथारा फुटबॉल ग्राउंड में हुआ. कथारा जीएम एके सिंह ने झंडोत्तोलन के बाद परेड की सलामी ली. कहा अच्छा नागरिक व इनसान बनने से ही परिवार, राष्ट व समाज का विकास हो सकता है. एक भी व्यक्ति अगर देश में भूखा रहता है तो वह सुखी नहीं कहलाता है. कोयला कामगारों से उन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए कोयला उत्पादन में विशेष योगदान देने का आग्रह किया. यहां परेड मंे शामिल प्लाटूनों को जीएम ने पुरस्कृत किया. कथारा पीओ कार्यालय में पी वाजपेयी, जारंगडीह पीओ कार्यालय, साइडिंग, स्वामी विवेकानंद स्कूल, संत अंथोनी स्कूल जारंगडीह मंे पीओ केके पंडा,जीएम कार्यालय मंे एजीएम एके सिंह, कथारा ओपी में प्रभारी ललन राम, जारंगडीह राकोमसं कार्यालय मंे दुखन राम, एसबीआइ कथारा मंे प्रबंधक एके झा, स्टाफ रिक्रियेशन क्लब मंे एच अधिकारी, यूसीडब्लूयू कार्यालय में सीएस झा, सीएमयू कार्यालय मंे मो कुरैशी, राकोमसं कथारा कार्यालय मंे नागनाथ तिवारी, सीसीएल सीकेएस कार्यालय में रामेश्वर कुमार मंडल, केबी कॉलेज में प्राचार्य डॉ बीएन रजवार, उमवि जारंगडीह मंे बालगोविंद भुईयां, उमवि, आदर्श कन्या उवि मंे ओंकार सिंह, वाशरी पीओ कार्यालय मंे रमण कुमार, आदिवासी साख समिति कार्यालय मंे मनोज टुडू, उमवि बोडिया में हनुमान दयाल सिंह, झिरकी उर्दू मवि, एमआइए उवि में जिप सदस्य इसराफिल अंसारी, राकोमसं कार्यालय में नागनाथ तिवारी, भामसं कार्यालय में विजयानंद प्रसाद, नव प्रावि कथारा में मृत्युंजय श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें