बेरमो फोटो जेपीजी 27-22 उदघाटन करते विधायकऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो मैदान में सरस्वती पूजा के अवसर पर ओपरा सारी सरना परसाबेड़ा गोनियाटो द्वारा गंगा सागुन ओपरा नाइट धमाका संताली ड्रामा का आयोजन सोमवार की रात्रि किया गया. उद्घाटन विधायक जगरनाथ महतो ने किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से झारखंड की संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. उन्होंने यहां व्याप्त समस्याओं का निराकरण की बात कही. मौके पर कलाकारों द्वारा कुड़ी मारंग मुरुंग देवता के वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. कलाकार अनीता किस्कू, गौतम किस्कू ने संताली गीत हिंदी व खोरठा नृत्य के साथ प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को रात भर झूूमने पर मजबूर किया. कलाकारों ने संस्कृति बचाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर गौरीशंकर महतो, समिति के अध्यक्ष सोनाराम मरांडी, सचिव रामकुमार मरांडी, समीर मुर्मू, जितेंद्र श्याम, राजेश मरांडी, करमचंद सोरेन, बाबूलाल सोरेन, साहेब राम मरांडी, संजय मुर्मू,पवन कुमार हांसदा सहित कई लोग उपस्थित थे.
फोटो: संताली ड्रामा में उमड़े लोग, विधायक ने किया उदघाटन
बेरमो फोटो जेपीजी 27-22 उदघाटन करते विधायकऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो मैदान में सरस्वती पूजा के अवसर पर ओपरा सारी सरना परसाबेड़ा गोनियाटो द्वारा गंगा सागुन ओपरा नाइट धमाका संताली ड्रामा का आयोजन सोमवार की रात्रि किया गया. उद्घाटन विधायक जगरनाथ महतो ने किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि इस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement