30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों को मिली कानूनी जानकारी

तेनुघाट. गणतंत्र दिवस पर तेनुघाट उपकारा मंे कानूनी जागरूकता शिविर व जेल लोक अदालत लगाया गया. अध्यक्षता करते अनुमंडल विधिक प्राधिकार समिति के सचिव व एसडीजेएम संजीव कुमार झा ने कहा कि लोक अदालत के जरिये मुकदमा सस्ता व आसान तरीके से समाप्त किया जा सकता है. लोक अदालत के प्रति लोगों मंे सम्मान बढ़ा […]

तेनुघाट. गणतंत्र दिवस पर तेनुघाट उपकारा मंे कानूनी जागरूकता शिविर व जेल लोक अदालत लगाया गया. अध्यक्षता करते अनुमंडल विधिक प्राधिकार समिति के सचिव व एसडीजेएम संजीव कुमार झा ने कहा कि लोक अदालत के जरिये मुकदमा सस्ता व आसान तरीके से समाप्त किया जा सकता है. लोक अदालत के प्रति लोगों मंे सम्मान बढ़ा है. छोटे-मोटे मुकदमों मंे समझौता से निबटाया जा रहा है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रेम शंकर ने कहा कि ऐसे बंदी जो वकील रखने मंे असमर्थ हैं, वे जेल अधीक्षक के माध्यम से समिति के सचिव को आवेदन करे, उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जायेगा. शिविर को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार बरतम, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, वीरेंद्र प्रसाद, जेलर प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया. बंदियों को कानून से संबंधित कई जानकारी दी. स्वागत भाषण जेल अधीक्षक रमेश प्रसाद ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें