बोकारो: चास स्थित आरएम इंटर कॉलेज के पास रविवार को रॉयल माउंट इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह हुआ. उद्घाटन नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने किया. कहा : सीबीएसइ पैटर्न पर आधारित इस स्कूल में प्ले ग्रुप से स्टैंडर्ड -5 तक की पढ़ाई, वह भी खेल के विभिन्न आयामों के माध्यम से की जायेगी.
श्रीमती भालोटिया ने राजेंद्र महतो के प्रयास की भूरि -भूरि प्रशंसा की. समाजसेवी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने भी संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य शशि शेखर प्रसाद ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि बीएस सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, चास कॉलेज चास के पूर्व प्राचार्य प्रो पीएल वर्णवाल, चास महिला कॉलेज के प्रो आरडी उपाध्याय, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल, सोहन लाल, पीए जाकरिया, श्यामसुंदर, रसिक, रोहित लाल ने संबोधित किया.