28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर रह कर भी घर अपना होता है…

25 बोक – – बहिर्बंग नाट्य उत्सव में परोबास नाटक का मंचनबोकारो. इनसान के लिए घर कितना महत्वपूर्ण होता है. घर से दूर रह क र भी कोई कैसे इसे बचाने के लिए संघर्ष करता है. इसी भाव को सामने लाने के लिए पश्चिमबंग नाट्य अकादमी द्वारा प्रायोजित व बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से […]

25 बोक – – बहिर्बंग नाट्य उत्सव में परोबास नाटक का मंचनबोकारो. इनसान के लिए घर कितना महत्वपूर्ण होता है. घर से दूर रह क र भी कोई कैसे इसे बचाने के लिए संघर्ष करता है. इसी भाव को सामने लाने के लिए पश्चिमबंग नाट्य अकादमी द्वारा प्रायोजित व बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से आयोजित बंहिर्बंग नाट्य उत्सव में परोबास नामक नाटक का मंचन रविवार को किया गया. सेक्टर-2 ए स्थित कला केंद्र में आयोजन हुआ. नाटक के मुख्य कलाकार मनोज मिश्रा थे. इन्होंने नाटक के माध्यम से विपरीत परिस्थिति में करीबी भी मुंह मोड़ लेते हैं.पांच लोग हुए सम्मानित : घुणपोका साहित्य पत्रिका ने भास्कर मुखर्जी, सुकुमार हलदार, आबिर दास, सुखेंदु मित्रा व किशोर मजूमदार को नाट्य क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया. नाटक का आनंद लेने आस-पास के दर्जनों रंगमंच प्रेमी आये थे. बीएसएल के इडी (वर्क्स) ए बंदोपध्याय, इडी(एमएम) एस दासगुप्ता, पूर्व इडी(वर्क्स) टीके दास, नुपुर दास, सुब्रतो चट्टोपध्याय, ए त्रिपाठी, रामकुमार अधिकारी, जयंत मल्लिक, संघ्मित्रा, कल्पना, सोनाली समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें