बोकारो: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए नकद इनाम की सुविधा शुरू की गयी है. बैंक के ग्राहक जैसे ही सेल्फ सर्विस कियोस्क (एसएसके) से कोई वित्तीय ट्रांजेक्शन करेंगे, वैसे ही 10 रु पये उसके खाते में जमा हो जायेंगे.
यह राशि कम से कम 100 रु पये के ट्रांजेक्शन या किसी भी मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज पर मिलेगी. यह योजना सेल्फ सर्विस कियोस्क के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी.